Blog



Recent Posts


<
>

Why We Do Celebrate Valentine week ?

 

 प्यार के वादे जितने खूबसूरत और आसान लगते हैं कई बार उतने होते नहीं हैं.

start

 

प्यार के वादे जितने खूबसूरत और आसान लगते हैं कई बार उतने होते नहीं हैं. प्यार का इजहार करना और जन्मों तक साथ निभाने के वादे करना तो कई लोगों के लिए बेहद आसान है. लेकिन जब बात वक्त के उतार चढ़ाव में साथ देने की आती है, प्यार निभाने की आती है और एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहने की आती है तो ऐसे समय में प्यार के ये वादे बड़ी आसानी से टूट जाता हैं. इससे केवल दो दिल ही नहीं टूटे बल्कि मन भी बिखरते हैं जिसका सीधा प्रभाव हमारे पूरे व्यक्तित्व पर पड़ता है और इससे हमारा निजी जीवन और काम तक प्रभावित होता है. ऐसे में क्यों ना सेफ साइड हम यह अभी से जान लें कि आज प्रॉमिस डे के दिन ऐसे किस समय पर साथी से प्यार भरे वादे किए जाएं ताकि उम्र भर इन्हें निभाया भी जा सके. आइए जानते हैं|

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत पर अपने साथी से प्यार का इजहार नहीं कर पाए हैं वो आज प्रॉमिस डे पर अपने साथी से जन्मों तक साथ निभाने का दावा कर उनका दिल जीत सकते हैं.

वैलेंटाइन सप्ताह का पांचवा दिन प्रॉमिस डे के रुप में मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ निभाने का वादा करते हैं. इसके साथ ही कुछ अन्य वादे भी प्रेमी-प्रेमिका आपसे में करते हैं जिन्हें वो आजीवन निभाना चाहते हैं.

आप वैलेंटाइन वीक शुरू होने से जान लें पूरी लिस्ट ताकि अभी से पूरी तैयारी कर लें और आखिरी समय पर कोई असमंजस (कंफ्यूजन) न रहे....

वैलेंटाइन वीक लिस्ट (Valentine Week List): 7 फ़रवरी से होगा वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है. प्यार करने वाले कई जोड़ों को बेहद बेसब्री से वैलेंटाइन वीक का इंतजार होता है ताकि वो अपने साथी से एक बार फिर पूरी शिद्दत के साथ प्यार का इजहार कर पाएं. इसके साथ वो लोग जो किसी से प्यार करते हैं लेकिन अभी तक अपने दिल के एहसास साथी से बयां नहीं कर पाए हैं, उनके लिए भी ये पूरा सप्ताह काफी ख़ास होता है. वैलेंटाइन वीक पूरे एक हफ्ते यानी कि 7 दिनों तक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है. प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक किसी त्यौहार से कम नहीं है. इस पूरे एक हफ्ते तक आप अलग-अलग तरीके से साथी से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले जरूरी है कि आप वैलेंटाइन वीक शुरू होने से जान लें पूरी लिस्ट ताकि अभी से पूरी तैयारी कर लें और आखिरी समय पर कोई असमंजस (कंफ्यूजन) न रहे |

वैलेंटाइन वीक लिस्ट (Valentine Week List):

7 फरवरी- रोज डे

8 फरवरी- प्रपोज डे

9 फरवरी- चॉकलेट डे

10 फरवरी- टेडी डे

11 फरवरी- प्रॉमिस डे

12 फरवरी- हग डे

13 फरवरी- किस डे

14 फरवरी- वैलेंटाइन डे

 list of weak

वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे, प्रॉमिस डे (Promise Day): आज वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन यानी कि प्रॉमिस डे (Promise Day) है. वो वादे ही होते हैं जो प्यार के रिश्ते को गहरा बनाते हैं और इसमें मजबूती लेकर आते हैं. प्यार में जब तक हम कमिटेड नहीं होते तब तक रिश्ते में ठहराव नहीं आता और प्यार में होने के बावजूद भी हम उस एहसास को पूरी शिद्दत से नहीं जी पाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस प्रॉमिस डे अपने साथी से प्यार का वादा, सम्मान का वादा और जीवन भर साथ निभाने का वादा कर पाते हैं तो आपका ये वैलेंटाइन डे आपनी पूरी जिंदगी के लिए ख़ास बन जाएगा. जो लोग वैलेंटाइन वीक की शुरुआत पर अपने साथी से प्यार का इजहार नहीं कर पाए हैं वो आज प्रॉमिस डे पर अपने साथी से जन्मों तक साथ निभाने का दावा कर उनका दिल जीत सकते हैं.

प्यार के वादे जितने खूबसूरत और आसान लगते हैं कई बार उतने होते नहीं हैं.

प्यार के वादे जितने खूबसूरत और आसान लगते हैं कई बार उतने होते नहीं हैं. प्यार का इजहार करना और जन्मों तक साथ निभाने के वादे करना तो कई लोगों के लिए बेहद आसान है. लेकिन जब बात वक्त के उतार चढ़ाव में साथ देने की आती है, प्यार निभाने की आती है और एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहने की आती है तो ऐसे समय में प्यार के ये वादे बड़ी आसानी से टूट जाता हैं. इससे केवल दो दिल ही नहीं टूटे बल्कि मन भी बिखरते हैं जिसका सीधा प्रभाव हमारे पूरे व्यक्तित्व पर पड़ता है और इससे हमारा निजी जीवन और काम तक प्रभावित होता है. ऐसे में क्यों ना सेफ साइड हम यह अभी से जान लें कि आज प्रॉमिस डे के दिन ऐसे किस समय पर साथी से प्यार भरे वादे किए जाएं ताकि उम्र भर इन्हें निभाया भी जा सके. आइए जानते हैं...

आप वैलेंटाइन वीक शुरू होने से जान लें पूरी लिस्ट ताकि अभी से पूरी तैयारी कर लें और आखिरी समय पर कोई असमंजस (कंफ्यूजन) न रहे....

 

7 फरवरी-रोज डे:

rose day

 

रोज डे के दिन लोग साथी को गुलाब देकर उसके प्रति अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. लाल गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है. गुलाब के अलग रंगों के साथ भावनाओं के मायने भी बदल जाते हैं. अगर आप इस वैलेंटाइन वीक किसी से इजहार-ए-मोहब्बत करना चाहते हैं तो बस साथी को एक लाल गुलाब ही तोहफे में दें. इसके बाद आपको अपने दिल की बात बयां करने के लिए लफ्जों की जरूरत नहीं पड़ेगी.

लाल गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है. गुलाब के अलग रंगों के साथ भावनाओं के मायने भी बदल जाते हैं.

 

8 फरवरी-प्रपोज डे:

perpose day

 

अगर आप गुलाब के जरिए अपने दिल की बात साथी को नहीं समझा पाए हैं तो उससे सीधे बात करना बेहतर है. किसी रोमांटिक सी जगह या फिर किसी खुली टेरेस पर या मॉल के बीचों बीच जहां आपका दिल चाहें बाकायदा घुटनों पर बैठकर अपने साथी से अपने दिल की बात कहते हुए उसे प्रपोज करें.

घुटनों पर बैठकर अपने साथी से अपने दिल की बात कहते हुए उसे प्रपोज करें.

 

9 फरवरी-चॉकलेट डे:

chocolate day

 

अच्छी शुरुआत के लिए कुछ मीठा बेहद जरूरी है. इसके लिए चॉकलेट डे के दिन आप अपने साथी को चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं. इस दिन के लिए अलग और बेहद खूबसूरत पैकिंग में चॉकलेट आती हैं. साथी को चॉकलेट गिफ्ट कर उन्हें जता सकते हैं कि उनका प्यार आपके लिए कितना ख़ास है.

चॉकलेट डे के दिन आप अपने साथी को चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं.

 

10 फरवरी-टेडी डे:

teddy day

 

तोहफे प्यार को बढ़ाते हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं है. इसलिए टेडी डे के दिन आप अपने साथी को प्यारा सा और क्यूट सा टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं. मार्केट में आप अपने बजट में यानी 100 रुपये से लेकर 2 हजार तक में टेडी बियर खरीद सकते हैं.

 

11 फरवरी-प्रॉमिस डे:

promise day

 

प्यार के रिश्ते में कमिटमेंट काफी मायने रखता है. यही वो डोर है जो दो दिलों को जोड़े रखती है. लोग अलग शेरोन में रहकर भी अपने साथी से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. ऐसे में 11 फरवरी को प्रॉमिस डे के दिन आप भी अपने साथी से ये वादा कर सकते हैं कि उनका प्यार आपके लिए हमेशा ख़ास रहेगा.

11 फरवरी को प्रॉमिस डे के दिन आप भी अपने साथी से ये वादा कर सकते हैं कि उनका प्यार आपके लिए हमेशा ख़ास रहेगा.

 

12 फरवरी-हग डे:

hug Day

 

प्यार में स्पर्श के एहसास को नाकारा नहीं जा सकता. प्यार को जताने के लिए इस दिन आप अपने पार्टनर को हग कर सकते हैं. अगर बदले में आपका साथी भी आपको प्यार भरी एक जादू की झप्पी देता है तो समझ जाइए कि उसके दिल में भी आपके लिए बेइंतेहा प्यार है.

इस दिन आप अपने पार्टनर को हग कर सकते हैं.

 

13 फरवरी-किस डे:

kiss day

 

प्यार पर न जाने कितना ही कुछ लिखा और पढ़ा जा चुका है कई शायरों ने भी प्यार में पहले चुम्बन यानी कि किस के बारे में बहुत कुछ लिखा है. इस दिन आप साथी के माथे को चूमकर, उसके हाथों को चूमकर या उसके लबों को चूमकर अपना प्यार जता सकते है

 valentine day 

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है ? जानें इसका इतिहास और महत्व

14 फरवरी को मनाया जाने वाला यह दिन विभिन्न देशों में अलग-अलग तरह से और अलग-अलग विश्वास के साथ मनाया जाता है। पश्चिमी देशों में तो इस दिन की रौनक अपने शबाब पर ही होती है, मगर पूर्वी देशों में भी इस दिन को मनाने का अपना-अपना अंदाज होता है।

 

जहां चीन में यह दिन 'नाइट्स ऑफ सेवेन्स' प्यार में डूबे दिलों के लिए खास होता है, वहीं जापान व कोरिया में इस पर्व को 'वाइट डे' का नाम से जाना जाता है। इतना ही नहीं, इन देशों में इस दिन से पूरे एक महीने तक लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक-दूसरे को तोहफे व फूल देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं।

 

प्यार का दिन, प्यार के इजहार का दिन। अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने के लिए इस दिन का हर धड़कते हुए दिल को बेसब्री से इंतजार होता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, प्यार के परवानों के दिन की, वेलेंटाइन-डे की...। प्यार भरा यह दिन खुशियों का प्रतीक माना जाता है और हर प्यार करने वाले शख्स के लिए अलग ही अहमियत रखता है।

 

यू.एस ग्रीटिंग कार्ड के अनुमान के अनुसार पूरे विश्व में प्रति वर्ष करीब एक बिलियन वेलेंटाइन्स एक-दूसरे को कार्ड भेजते हैं, जो क्रिसमस के बाद दूसरे स्थान सबसे अधिक कार्ड के विक्रय वाला पर्व माना जाता है।

 

इस पर्व पर पश्चिमी देशों में पारंपरिक रूप से इस पर्व को मनाने के लिए 'वेलेंटाइन-डे' नाम से प्रेम-पत्रों का आदान प्रदान तो किया जाता है ही, साथ में दिल, क्यूपिड, फूलों आदि प्रेम के चिन्हों को उपहार स्वरूप देकर अपनी भावनाओं को भी इजहार किया जाता है। 19वीं सदीं में अमेरिका ने इस दिन पर अधिकारिक तौर पर अवकाश घोषित कर दिया था।

 

1260 में संकलित की गई 'ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन' नामक पुस्तक में सेंट वेलेंटाइन का वर्णन मिलता है। इसके अनुसार रोम में तीसरी शताब्दी में सम्राट क्लॉडियस का शासन था। उसके अनुसार विवाह करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि कम होती है। उसने आज्ञा जारी की कि उसका कोई सैनिक या अधिकारी विवाह नहीं करेगा। संत वेलेंटाइन ने इस क्रूर आदेश का विरोध किया।

 

उन्हीं के आह्वान पर अनेक सैनिकों और अधिकारियों ने विवाह किए। आखिर क्लॉडियस ने 14 फरवरी सन् 269 को संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़वा दिया। तब से उनकी स्मृति में प्रेम दिवस मनाया जाता है।

 

ऐसा माना जाता है कि वेलेंटाइन-डे मूल रूप से संत वेलेंटाइन के नाम पर रखा गया है। परंतु सैंट वेलेंटाइन के विषय में ऐतिहासिक तौर पर विभिन्न मत हैं और कुछ भी सटीक जानकारी नहीं है। 1969 में कैथोलिक चर्च ने कुल ग्यारह सेंट वेलेंटाइन के होने की पुष्टि की और 14 फरवरी को उनके सम्मान में पर्व मनाने की घोषणा की। इनमें सबसे महत्वपूर्ण वेलेंटाइन रोम के सेंट वेलेंटाइन माने जाते हैं।

 

कहा जाता है कि सेंट वेलेंटाइन ने अपनी मृत्यु के समय जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को नेत्रदान किया व जेकोबस को एक पत्र लिखा, जिसमें अंत में उन्होंने लिखा था 'तुम्हारा वेलेंटाइन'। यह दिन था 14 फरवरी, जिसे बाद में इस संत के नाम से मनाया जाने लगा और वेलेंटाइन-डे के बहाने पूरे विश्व में निःस्वार्थ प्रेम का संदेश फैलाया जाता है।

 

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है ?

 

वैलेंटाइन डे 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन डे वीक (Valentine's Day Week)के रूप में मनाया जा रहा है। फरवरी महीना प्यार करने वालों का महीना होता है। ऐसा नहीं है कि हम अपने पार्टनर को सिर्फ इसी महीने प्यार कर सकते है या इज़हार कर सकते है।

कई रिपोर्टों के अनुसारवर्ष 496 में पहला वेलेंटाइन दिवस मनाया गया था। हाँआपने सही सुना! कइयों का मानना है कि वेलेंटाइन डे की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी। 5 वीं शताब्दी के अंत तकपोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को सेंट वेलेंटाइन डे घोषित किया थाऔर तब से यह मनाया जा रहा है। रोमवासियों के पास लुपर्केलिया नामक एक त्योहार था और इसे फरवरी के मध्य में मनाया जाता था। इस मौके पर सामूहिक विवाह होते है।

 

क्या है वेलेंटाइन डे? (What is Valentine Day ?)

 

वेलेंटाइन डे को प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्या है वेलेंटाइन डे, कैसे हुई इसकी शुरुवात? आपको बता दें, 270 ईसवी की बात है। रोमन साम्राज्य में एक राजा था। उनका नाम था क्लाउडियस गोथिकस द्वितीय। कहा जाता है कि वो प्रेम संबंधों और शादी के सख्त खिलाफ था। उसका मानना था कि प्रेम या शादी से सैनिक लक्ष्य भूल जाते हैं। इसलिए उसने सैनिकों के विवाह करने पर रोक लगा दी। उसी राज्य में संत वेलेंटाइन भी थे। उन्होंने इस आदेश का विरोध किया तो क्लाउडियस ने उन्हें मौत के घाट उतरवा दिया। माना जाता है कि संत वेलेंटाइन ने जिस दिन बलिदान दिया उस दिन तारीख 14 फरवरी थी। इसके बाद से इसी दिन वेलेंटाइन डे मनाया जाने लगा।

 

कुछ इतिहासकार मानना हैं कि वेलेंटाइन को जेल में बंद कर दिया गया था और उन्होंने वहां से जेलर की बेटी को एक खत लिखा। वो लड़की संत वेलेंटाइन को बहुत मानती थी। इस खत के अंत में संत ने 'फ्रॉम योर वेलेंटाइन' लिखा था। एक ब्रिटिश वेबसाइट के मुताबिक, इस जेलर की बेटी की आंखों में रोशनी नहीं थी और संत वेलेंटाइन के चमत्कार और प्रार्थना से उसकी आंखों में रोशनी आ गई थी।